+91 से ही क्यों शुरू होता है फोन नंबर? क्या है इसके पीछे की कहानी?//Why does the phone number start with +91? What is the story behind this?

+91 से ही क्यों शुरू होता है फोन नंबर? क्या है इसके पीछे की कहानी?//Why does the phone number start with +91? What is the story behind this?

Gujrat
0

 +91 से ही क्यों शुरू होता है फोन नंबर? क्या है इसके पीछे की कहानी?Why does the phone number start with +91? What is the story behind this?



भारत को +91 कोड ही क्यों मिला

  • आपने कभी सोचा है कि भारत में सभी नंबर्स के आगे +91 कोड क्यों लिखा होता है. इस कोड को कंट्री कोड कहते हैं, लेकिन भारत को +91 कोड ही क्यों मिला -

कंट्री कोड क्या होता है?


  • इसके लिए हमें कंट्री कोड के सिस्टम को समझना होगा. कंट्री कॉलिंग कोड या कंट्री डायल-इन कोड का यूज टेलीफोन नंबर प्रीफिक्स के तौर पर यानी फोन नंबर के आगे होता है.
  • कंट्री कोड इंटरनेशनल टेलीफोन नंबरिंग प्लान का हिस्सा है. इनका इस्तेमाल एक देश से दूसरे देश में कालिंग के लिए यूज किया जाता है. अपने देश में ये कोड ऑटोमेटिक लग जाता है.


पाकिस्तान का कोड क्या है?



जहां भारत के लिए +91 कोड का इस्तेमाल होता है. वहीं पाकिस्तान का कंट्री कोड +92 है. इस कोड को इंटरनेशनल सब्सक्राइबर्स डायलिंग भी कहा जाता है.


कौन देता है ये नंबर?


1 इन कोड्स को इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) जारी करता है. ये एक स्पेशल एजेंसी है, जो यूनाइटेड नेशन्स का हिस्सा है. इसकी शुरुआत 17 मई 1865 में हुई थी.

ITU क्या है?

  • उस वक्त इस एजेंसी का नाम इंटरनेशनल टेलीग्राफ यूनियन था. ये एजेंसी इन्फॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े मुद्दों पर काम करती है.


कितने देश हैं शामिल


  • इसका हेडक्वार्टर जेनेवा में है. इस यूनियन का हिस्सा कुल 193 देश हैं. कंट्री कोड जारी करना इस एजेंसी के तमाम काम में से एक है.I

कैसे मिलता है कोड?


  • किस देश को कौन सा कोड मिलेगा, ये उसके जोन और नंबर के आधार पर तय होता है. भारत 9वीं जोन का पहला देश है, इसलिए यहां का कोड +91 है.
  • दूसरे देशों का कोड क्या है? 9वें जोन में ज्यादातर मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया के देश शामिल हैं. तुर्कि का कोड +90 है, वहीं पाकिस्तान का +92, अफगानिस्तान का +93 और श्रीलंका का +94 है.

આપને +91 से ही क्यों शुरू होता है फोन नंबर? क्या है इसके पीछे की कहानी? ની માહિતી ગમી હોય તો SHER જરૂર થી કરજો અમે અમારા આ બ્લોગ માં અને અમારા આર્ટિકલ માં આવી નવી નવી માહિતી આપતા રહેશું

EDUCATION જાણવા જેવું 




Bulletin Board What to Know and Write - About the Butterfly World  બુલેટીન બોર્ડ જાણવા જેવું અને લખવાં જેવું – પતંગિયા જગત વિષે 

CLIK HERE

Janva જેવું || જાણવા જેવું - મગજ  #   magaj (mind ) brain

CLIK HERE

જાણવા જેવું : લોહી વિશે 

CLIK HERE

ગ્રામ પંચાયત વિશે જાણો

CLIK HERE

સંસ્થા તેના સ્થાપક || santha અને tena sthapak 

CLIK HERE

મારી સાથે વહાર્ટસપપ થી જોડાઓ 

CLIK HERE





Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !